गदरपुर । लगातार15 दिन प्रातःकालीन आयोजित की गई शब्द कीर्तन के साथ प्रभात फेरी मैं संगत ने गुरबाणी कीर्तन का आनंद लेते हुए सहभागिता की । तत्पश्चात गुरुद्वारा सिंह सभा केला खेड़ा में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार एवं गुरमत समागम आयोजित करने के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया । गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ के भोग के उपरांत रागी भाई कुलदीप सिंह द्वारा ,तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर बिखै भव लयो,वाह वाह गोबिंद सिंघ आपे गुर चेला, हम चाकर गोबिंद के, गायन किया गया । कथावाचक भाई राजेंद्र सिंह,उत्तराखंड सिख मिशन के भाई हरजिंदर सिंह एवं सिख मिशनरी कॉलेज के देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित इतिहास के विभिन्न विभिन्न पक्षों का वर्णन है किया गया । तत्पश्चात बाल फुलवाड़ी द्वारा कीर्तन,लेक्चर तथा कविता के माध्यम से संगत को गुरु सिद्धांतों एवं इतिहास से अवगत कराया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष परमजीत सिंह द्वारा कुछ दिन पूर्व आयोजित कीर्तन,कविता एवं दस्तार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया,जिनमें मनमीत सिंह,सहजपाल सिंह,सहजप्रीत कौर,हरप्रीत कौर,नवनीत कौर,हरमनप्रीत सिंह,गुरकीरत सिंह,मनरूप सिंह,हरदित सिंह,शिव वर्मा,अनमोल सिंह,तेगप्रीत सिंह, इश्मीत सिंह,गुरुसिफ्त कौर,गुरलीन कौर,एकमवीर सिंह,इशमीत कौर,एकजोत कौर,अगम जोत कौर,निमरत कौर,अशमन कौर,दर्शप्रीत कौर,जयदीप सिंह, अजूनी कौर,अकालदीप सिंह, रिदम विज,अंगद विज,गुरफतेह सिंह,गुरनिहाल सिंह,गुरप्रीत सिंह तरनजीत कौर,जसनीत कौर,करणवीर सिंह,मनमीत सिंह, गुरप्रीत कौर,मेहताब कौर,परी गुप्ता,नैंसी चंद्रा शामिल रहे । बाल फुलवारी कार्यक्रम का संचालन अमरजीत कौर ने किया ,इस अवसर पर अन्य सेवादारों को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।











