प्रबंधक की गलत नीतियों के कारण 3 करोड़ के नुकसान में पहुंची आसवानी फैक्ट्री:डीके जोशी

बाजपुर।उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के जिला प्रतिनिधि डीके जोशी विधायक प्रतिनिधि राजकुमार कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा द्वारा आसवानी फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया जिसमें भारी खामियां पाई गई।जिला प्रतिनिधि डीके जोशी ने बताया 15 लाख रुपए से आसमानी फैक्ट्री के मैच्यारेसन गोदाम कि अच्छी खासी हालत में सीमेंटेड चादरों को तोड़कर ठेकेदार द्वारा साजिश रचते हुए नई चादर डालने जा रही है।जिसमें आसवानी प्रबंधक एवं ठेकेदार की मिली भगत कर फैक्ट्री के पैसे को गलत तरीके से लगाकर कमाया जा रहा है।जबकि यह गोदाम विगत कई वर्षों से बंद पड़ा है इसका कोई यूज नहीं हो पा रहा है पैसा एवं कमीशन के लिए इस पर साजिश के तहत कमाया जा रहा है।उन्होंने बताया वर्तमान प्रबंधक के कार्यकाल में आसवानी फैक्ट्री को 3 करोड़ का नुकसान हुआ।उन्होंने कहा 35 से 40 फर्मकर को प्रबंधक द्वारा नियोजित किया गया।उन्होंने कहा फैक्ट्री के पास किसानों एवं श्रमिकों के देने के लिए पैसे नहीं है वे फजूल का खर्च किया जा रहा है जिस फैक्ट्री से पैसा कमाया जा रहा है उसे पर लगाया जाए।कमीशन खोरी के चलते के चलते फैक्ट्री को बर्बाद करने पर तुले हैं।उसके बाद फैक्ट्री में उत्पादन बंद कर दिया गया प्रतिमा लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने कहा है किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार की सीमा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है जल्द ही उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य इस फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे और दोषियों के खिलाफ जांच बैठाई जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर श्रमिक जीवन सिंह निजी सचिव अभिषेक तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।







