Spread the love

बाजपुर।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि में ग्राम धंसारा में गोमांस की तस्करी करने एवं गोवध करने के आरोप में 4 तस्करों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 106 किलो प्रतिबंधित मांस को पकड़ा है एक पशु के 4 कटे पैरों को भी पुलिस ने बरामद किया है।गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना पर ग्राम धनसारा में एक घर में गोवध किया गया है तथा यहां पर मांस को बिक्री के लिये ले जाने की तैयारी चल रही है।सूचना पर एसआई देवेंद्र मनराल,एसआई प्रकाश चंद, एसआई कैलाश नगरकोटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा।पुलिस ने उपकरण,लोहे का चाकू, कुल्हाड़ी व लकड़ी का गुटका व स्टील का तराजू का पलड़ा तथा एक ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये चारों आरोपियों ने अपना नाम आबिद हुसैन पुत्र प्यारे मुल्ला,अब्दुल हसन पुत्र अहमद हसन,शफीक पुत्र प्यारे मुल्ला, दिलशाद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासीगण ग्राम धनसारा बताया।वहीं सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने ग्राम धनसारा से चार गो तस्करों को पकड़ा है इनके पास से मांस तथा मांस काटने के औजार व तराजू भी मिले हैं।ऐसे में इनको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

You cannot copy content of this page