Spread the love

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है.. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मृतक के दोस्त को गिरफ्तार करते हुए उससे घटना में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा और मृतक की लूटी गई बाइक और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है.. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है.. घटना का खुलासा उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी के द्वारा रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में करते हुए बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड पर युवक अरुण कुमार निवासी डिबडिबा बिलासपुर उत्तरप्रदेश की हत्या का मामला सामने आया था.. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मामले का खुलासा के लिए निर्देशित किया था अब कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना को अंजाम देने वाले मृतक के ही दोस्त शक्ति कुमार निवासी कीरतपुर रुद्रपुर को प्रीत विहार फेस 2 बारादरी रोड से गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम के द्वारा घटना में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा और घटना के बाद लूटी गई मृतक की बाइक और मोबाइल फोन को बरामद किया है.. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके बाद शक्ति कुमार के द्वारा अरुण की हत्या कर दी गई थी.. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है..

You cannot copy content of this page