रूद्रपुर जेसीज के इन तीनों छात्रों अनमोल फुटेला ,ऋषभ गोयल और शिवांश छाबड़ा ने चार्टेड एकाउनटेंट की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय को एक बार फिर गौरवांवित किया ।इन्होंने सत्र 2017-18 में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी ।अपने विद्यार्थी काल से ही ये तीनों बहुत ही मेधावी छात्र थे और इनका लक्ष्य शुरुआत से ही सी.ए. बनना था। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षको तथा माता पिता को दिया।यह विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है कि जेसीज के 55 से भी अधिक विद्यार्थी चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ प्रदान की ।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दोनो मेधावी छात्रों को बधाई दी तथा कहा कि वे आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श उदाहरण हैं।इनके जूनियर सदैव उनका अनुकरण करते हैं। आशा है आने वाले विद्यार्थी इसी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। विद्यालय प्रबंधन सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है।