काशीपुर -मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संगठन मंत्री तुषारकान्त् हिन्दुस्थानी एवं उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने और बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख डॉक्टर अक्षय चौहान व बैठक का संचालन मोहम्मद अहमद ने किया! बैठक को सम्बोधित करते हुए तुषारकान्त् हिन्दुस्थानी ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना एवं कार्यों का उल्लेख किया बैठक में उपस्थित सभी लोगों को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्य को समाज के बीच में जाकर मजबूती से स्थापित करने का आह्वान किया तथा 22 जनवरी को अपने अपने घरों, मस्जिद मजारों दरगाहों में 21 बार श्री राम जय राम जय जय राम बोलने और आयते करीमा करने का आह्वान किया इसके साथ ही घर, दरगाह, मस्जिद में पाँच-पाँच दीपक जलाने के लिए कहा सभी मुस्लिम भाई 15 जनवरी तक अपने घरों से निकालकर लोगों को अयोध्या जाने का निमंत्रण देंगे उसके बाद आयते करिमा पाठ करते हुए खुदा का शुक्रिया अदा करेंगे खुदा ने अपनी रहमत से 500 वर्ष पुराना झगड़ा खत्म कर अपने बुजुर्गों की इज्जत व अदब करने का मौका दिया है बैठक में हाजी यामीन सैफी, हाजी इदरीस सैफी, डॉक्टर आरिफ,साजिद सैफी, नौशाद अन्सारी,जावेद सैफी,शबाना खाँन, विकास सक्सेना आदि उपस्थित रहे







