गदरपुर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मजरा शीला की रहने वाली एक महिला ने कुछ युवकों पर अश्लील इशारे करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मजरा शीला की एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 16 दिसंबर को देर शाम लगभग 7:00 बजे वह आटा छानने की छन्नी लेकर अपनी चचेरी सास के घर से लौट रही थी कि महिला के घर के सामने सोनू पाल पुत्र बनारसी दास व हरिश्चंद्र पुत्र शिवलाल शराब पी रहे थे जो महिला को देखकर अश्लील इशारे करते हुए भद्दे शब्द भी बोलने लगे । महिला का कहना है कि उक्त लोगों की इन हरकत से उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ी और अब कुछ दिन बीत जाने के बाद हिम्मत करके पुलिस से शिकायत की है वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक सोनू पाल पुत्र बनारसी दास वह हरिश्चंद्र पुत्र शिवलाल निवासी गदरपुर के खिलाफ धारा 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है ।