पुलिस की खोजबीन जारी कई लोगों को पूछताछ हेतु किया तलब
गदरपुर । एक युवक ट्रक चोरी की शिकायत थाने लेकर पहुंचा जिसपर पुलिस के होश उड़ गए आनन फानन में पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मामला कुछ और नजर आया शिकायतकर्ता ही ट्रक को बेचने में शामिल था और तहरीर देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा थाप्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक युवक ने पिछले सप्ताह अपने ट्रक चोरी की एक तहरीर गदरपुर पुलिस को सौंपी थी जिस तहरीर को देखकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और शिकायतकर्ता की निशान देही पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर मामला किसी और दिशा में जाता दिखाई दिया बारीकी से जांच में पता चला खुद ट्रक स्वामी ट्रक बेचने के इस षड्यंत्र में शामिल था और ट्रक को कहीं अन्य जगह बेच देने की बात सामने आई पुलिस ने पूछताछ के लिए शिकायतकर्ता सहित कई लोगों को थाने तलब किया और गहनता से मामले की जांच भी की और अभी तक की जांच में मामला यह निकला कि,घर का भेदी लंका ढाए,वाली कहावत चरितार्थ हुई हालांकि चर्चा यह भी है कि शिकायतकर्ता के साथ कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत उस ट्रक को बेचकर और थाने में चोरी की शिकायत का प्लान बनाया था और पुलिस को इस उलट फेर में उलझाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस की सूझबूझ से काफी हद तक मामला सुलझता नजर आया और कहानी कुछ और नजर आई हालांकि मामले से जुड़े कुछ लोग अभी भी फरार चल रहे हैं जिन पर पुलिस लगातार नजर रखते हुए मामले की जांच कर रही हैवहीं थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी का कहना है कि मामला संज्ञान में है खुद शिकायतकर्ता मामले में शामिल है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा ।