
गदरपुर । श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में आयोजित धार्मिक गुरमत समागम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत रागी बेअंत सिंह द्वारा कीर्तन एवं अन्य वक्ताओं द्वारा गुर इतिहास श्रवण कराया गया । इस दौरान बिलगायां लखीमपुर उत्तर प्रदेश से पहुंचे ढाढ़ी जत्था भाई गुरुबाज सिंह आजाद एवं उनके साथी रक्षपाल सिंह तूफान, पलविंदर सिंह प्रेमी एवं गुरवंत सिंह हीरा द्वारा संयुक्त रूप से गुर इतिहास पर प्रकाश डाला । भाई गुरबाज सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म के उपरांत पटना साहिब की धरती पर पंजाब के रहने वाले सैयद भीखणशाह द्वारा गुरु जी के दर्शन करने हेतु उनके घर पटना साहिब पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया सैयद ने कहा था, दुनिया में जो जुल्म हो रहे हैं उसके निस्तारण के लिए गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना साहिब की धरती बिहार में हुआ है ,मानस की जात सबै एकै पहचानबो, के आधार पर देश समाज को एक नई दिशा देंगे ।भाई गुरबाज सिंह द्वारा सभी संगत को गुरु वाले बनकर अमृत छककर एवं गुरबाणी गुरमत अनुसार अपना जीवन व्यतीत करने तथा नशा मुक्त समाज का सृजन किए जाने का आह्वान किया । इस मौके पर हजारों की संख्या में संगत ने लंगर रूपी गुरु प्रसाद ग्रहण किया ।











