सर्वोपरि रहा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर
गदरपुर- राजकीय बालिका इण्टर कालेज गदरपुर में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी(उत्तराखंड सर्वकार)द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का ब्लाक स्तरीय आयोजन किया गया.। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरविन्द पाण्डे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र को अनावरण व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज गदरपुर,राजकीय बालिका इण्टर कालेज दिनेशपुर, राजकीय इण्टर कालेज गदरपुर, राजकीय उ.मा.विद्यालय कूल्हा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेमपुर, राजकीय उ.मा.विद्यालय जगदीशपुर,राजकीय कन्या उमावि हरिदासपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया,,राजकीय इण्टर कालेज जयनगर,राजकीय उ.मा. विद्यालय फतेहगंज,सर्व इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर, एएनके इंटर कॉलेज गुलरभोज आदि विद्यालयों के छात्र / छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं द्वारा समूहगान, नाटक, वाद विवाद,आशु भाषण,श्लोक उच्चारण प्रस्तुत करके प्रतिभाग किया गया। विधायक अरविंद पांडे द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के स्टाफ और बालिकाओं का शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद किया । इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी भाष्करानन्द पाण्डे, राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया के प्रधानाचार्य सुरेश प्रजापति,के.सी पाण्डेय,दीपक शर्मा,राजकुमुद पाठक,बशीधर पाण्डे,श्रीमती सुनीता कश्यप, सुशील त्रिपाठी,रोशन लाल, केवल शंकर तिवारी, राकेश भुड्डी, संतोष गुप्ता, हरिशंकर ,कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अनामिका आजाद ,सुमनलता गंगवार, रश्मि आर्या, नीरू जोशी, नीतू नेगी, ताराजोशी, कुसुमलता, माया भोज,निधि पनेरु,नीमा गुरौ, दीप्ती वर्मा,मिनती विश्वास,उर्वशी गंगवार,विनिता मैम,सुश्री सपना रानी, सुरभि ,प्रियंका ,ज्योति, गुडिया, दीपा मौर्या, वंदना, अंजली रानी, शिवानी पपनेजा, निशा टम्टा, ललिता विष्ट, नीरजा वर्मा,दीपा,ममता,कमलेश, मंजू रानी,नितेश कुमार शर्मा,डी.एस.रौतेला, रोजादीन अली,देवमुनि,संगीता, फूलमती,कलावती,नीतू,रश्मि सहित तमाम स्कूली बच्चे उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नन्दिनी शर्मा और निर्णायक की भूमिका का निर्वाह राउमावि हरदासपुर की सहायक अध्यापिका सुमन लता, राइंकॉ. सकैनिया की सहायक अध्यापिका रजनी धमीजा एवं एवं राउमावि खेमपुर की सहायक अध्यापिका किरण ने किया । उसके पश्चात प्रधानाचार्या डा. किरण बाला पाण्डेय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन से पूर्व पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा अपने संबोधन में सभी बालिकाओं द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ/कनिष्ठ वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागी टीमों को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया,जिसमें संस्कृत समूह गान में राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया द्वितीय,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर तृतीय, संस्कृत नृत्य में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर द्वितीय ,राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया तृतीय,संस्कृत नाटक में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर प्रथम, सर्वे इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर द्वितीय राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर तृतीय ,वाद विवाद में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर प्रथम ,राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर द्वितीय,राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया तृतीय, आशु भाषण में अर्शदीप सर्व इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर प्रथम,जानीफा,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर द्वितीय, श्लोक उच्चारण में महजबीन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर प्रथम,समूह गान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर द्वितीय,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर तृतीय,संस्कृत नृत्य में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर द्वितीय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर तृतीय,वाद विवाद में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर प्रथम,राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर द्वितीय,राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया तृतीय , श्लोक उच्चारण में सुहानी, सर्वे इंडिया इंटर कॉलेज रोशनपुर ,जमालुद्दीन अहमद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहगंज द्वितीय, प्राची गंगवार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर तृतीय, संस्कृत नाटक में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर प्रथम, संस्कृत समूह गान में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया तृतीय,आशु भाषण में मन्नत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर,पूजा राजपूत राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया रहे । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,कपिल अरोड़ा,अरविंद पाल,कुणाल रस्तोगी आदि शामिल थे ।