उद्घाटन मुकाबले में बसघर ने सिसौना को दी शिकस्त

शक्तिफार्म। सितारगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में, बसघर ने सिसौना को चार विकेट से शिकस्त देकर अगले चरण में प्रवेश किया। बसघर के तापस को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान की गई।नगर के राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित सितारगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करते हुए सिसौना ने निर्धारित 12 ओवरों में सभी विकेट गवा कर 93 रन बनाए। तरुण बिष्ट ने सर्वाधिक 59 रनो का योगदान दिया। बसघर के तापस ने चार, शुभम नंदी और आमिर ने दो–दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, बसघर ने दो ओवर शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। मुकेश उर्फ बिट्टू ने सर्वाधिक 43 और तापस ने 17 रनों का योगदान किया। भाजपा नेता विश्वजीत हालदार ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया। मैच में नरेश राय, विक्रम सिंह और कपिंदर अंपायर, जयंत मंडल और राजकुमार डालमिया कॉमेंटेटर एवं तुषार विश्वास स्कोरर रहे। इस मौके पर मिथुन मंडल, विश्वजीत हालदार, मनोज सरकार, राकेश बिष्ट, सोनू मंडल, निरंजन हीरा आदि मौजूद थे।






