Spread the love

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने 2023 हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को पं दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरुस्कार देकर ए न झा इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया । पुरस्कार पाने वालों में 12वी कक्षा में प्रिया चौहान एस वी एम स्कूल जसपुर,अनिक समझदार, एस वी एम सितारगंज स्कूल, मोहित पाण्डे सितारगंज, सना परवीर पूर्णानंद इंटर कॉलेज, कंचन झा कालेज रुद्रपुर महिमा जसपुर तो वही 10 वी कक्षा में अक्षिता एस बी बी एम इंटर कॉलेज बाजपुर, निखिल मौर्य एस वी एम सितारगंज, तनुज जोशी नानकमत्ता, गुजन जोशी एस वी एम सितारगंज, उशिका चौहान शिशु मंदिर काशीपुर व नीतीश साहू एस वी एम सितारगंज को विधायक शिव अरोरा द्वारा 5100 रुपए की राशि के चैक सौपकर समान्नित किया, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने सभी मेधावी छात्र छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि आप हमारा आने वाला कल हो और मुझे उम्मीद है आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में अपने जिले व उत्तराखंड का नाम रोशन करोगे , निश्चित रूप से इस प्रकार की प्रोत्साहन से बच्चो का मनोबल बढ़ता है और उनको अपने जीवन मे कुछ अच्छा करने की हिम्मत मिलती है हमको अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये एक बेहतर शिक्षा का माहौल देना है जिसके लिये हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है , इस दौरान पूर्व पार्षद सुशील यादव, मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, मयंक कक्कड़, सुनील कुमार, रोहित, प्रेम सिंह, व अन्य लोग मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page