गदरपुर । सीएमओ के निर्देश पर एक निजी क्लीनिक पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची टीम को क्लीनिक बंद मिलने पर बैरंग वापस लौटना पड़ा । टीम को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा । जब टीम ने क्लीनिक पर तालाबंदी करनी चाही तो लोगों के विरोध पर उनकी बहस हो गई, जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई को रोकना पड़ा। शनिवार को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजीव सरना और राजस्व विभाग के उपनिरीक्षक गरीब सिंह राणा की संयुक्त टीम द्वारा थाने के सामने वाली गली में गुप्ता क्लिनिक पर छापा मारा साप्ताहिक अवकाश के चलते क्लीनिक बंद मिला क्लीनिक संचालक से संपर्क किया तो उनका नंबर बंद मिला । डॉक्टर संजीव सरना ने बताया कि सीएम्ओ ऑफिस को किसी के द्वारा शिकायत मिली थी कि क्लीनिक के संचालन में अनियमितताएं है । और डिग्री भी संदेहस्पद है उन्होंने क्लीनिक संचालक को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए सीएमओ ऑफिस तलब किया है । इस दौरान डॉ, अंजनी कुमार, रिजवान अली,एस आई कुसुम रावत ए एस आई जितेंद्र सिंह मेहरा आदि टीम में शामिल थे ।