Spread the love


गदरपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद मे सक्रिय अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध असलाह बनाने व रखने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे तीन टीमे बनाकर शातिर अभियुक्त के विरूद्ध ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे पिपली जंगल के पास पाखड़ के पेडो के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त मेहर सिह पुत्र स्व0 जीवन सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि मै, मेरा पुत्र महेन्द्र तथा मेरी बुआ का लडका दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करते है,दर्शन सिह इन अस्लाहो को बनाने मे मेरा पार्टनर है,मेरा लडका महेन्द्र सिह हमारे द्वारा निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को बनाकर ग्राहको को बेचता है। हम लोग असलाह बनाकर रामपुर,रुद्रपुर,किच्छा , हल्द्वानी,,बाजपुर,कालाढूंगी आदि स्थानों में 5-5 हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते है। महेन्द्र सिह व दर्शन सिह के बारे मे पूछने पर वह नही बता सका कि इस समय वह कहाँ है,चूकि अभियुक्त मेहर सिह उपरोक्त से अवैध तमन्चे,बन्दूके तथा अस्लाह बनाने के उपकरण बरामद हुए है अतःअभियुक्त को इसके जुर्म अन्तर्गत धारा-3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम से अवगत कराते हुए हिरासत तथा माल को कब्जे पुलिस लिया गया,बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO-304/2023 U/S 3/5/25/27 ARM ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मेहर सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी गुलाब का मजरा थाना किला खेड़ा के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जबकि दर्शन सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गुलाब का मजरा थाना केला खेड़ा एवं महेंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी उपरोक्त फरार चल रहे हैं। कप्तान द्वारा पुलिस टीम को गुड वर्क की शुभकामनाएं देते हुए नगद पुरस्कार की भी घोषणा की पुलिस द्वारा बरामद माल में कुल 11 अस्लाह, कारतूस तथा अस्लाह बनाने के उपकरणों में 04 तंमचे 315 बोर,04 तंमचे 12 बोर,01 देशी रिवाल्वर .32 बोर,02 देशी बन्दूक 12 बोर,08 जिन्दा कारतूस 315 बोर,04 अदद 12 बोर के जिन्दा कारतूस,अस्लहा बनाने के उपकरण ,1 नाल लोहा 15 बोर –लोहे का गुटका, लोहा आरी-01, लोहे डाई की जो लकडी के फ्रेम में कसी है-01,लोहे का प्लास-02, पेचकस-02,लोहे की छैनी-03, लोहे का हथौडा-02, लोहे की सुमी-01,गोल रेती -01, चौडी रेती-01,सडांसी-02, चाकू-01, ब्रुश-01, लोहे की फुकनी-02, लोहे की पत्ती (छोटी-बडी)-17, तीन छापे लोहे की,एक लकडी की चाप,ट्रीगर-03,रिपिट -03, ड्रील राँड-03, रिंच 01, ड्रील मशीन हाथ वाली-01 बरामद की गई । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश,भूपेन्द्र सिह रसवाल एवं राकेश कठायत,कानि0जीवन फुलेरा, गोरखनाथ इरशाद उल्ला,कैलाश मनराल, बलवन्त सिह,दर्शन सिह , कुन्दन सिह,प्रकाश टम्टा आदि शामिल थे ।

You missed

You cannot copy content of this page