
श्रीनगर गढ़वाल। युवाओं को कानून के प्रति जागरूक कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में पौड़ी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कानून की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को श्रीनगर एवं थलीसैंण क्षेत्र के विद्यालयों में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी,सामाजिक उत्तरदायित्व और सुरक्षित व्यवहार के प्रति सचेत करना रहा। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल श्रीनगर में छात्र-छात्राओं को कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण और जीवनोपयोगी जानकारियां दी गई। वहीं, इसी क्रम में थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कानून केवल दंड का माध्यम नहीं,बल्कि समाज को सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखने का आधार है। विद्यार्थियों को कानून का सम्मान करने,अनुशासन में रहने और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने के लिए प्रेरित किया गया। साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की सलाह कानून की पाठशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों को साइबर क्राइम,धोखाधड़ी,फर्जी कॉल,सोशल मीडिया फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताए गए। उन्हें जागरूक किया गया कि किसी भी अनजान लिंक,कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया न दें और संदेह की स्थिति में अभिभावकों अथवा पुलिस से संपर्क करें। नशे से दूर रहने का आह्वान पुलिस अधिकारियों ने नशे से होने वाले शारीरिक,मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को नशे से सदैव दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के भविष्य को अंधकारमय बनाता है,बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया गया। विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना कानूनन अपराध है,जो स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से पुलिस और विद्यार्थियों के बीच संवाद स्थापित हुआ,जिससे छात्रों में कानून के प्रति सकारात्मक सोच और सुरक्षा के प्रति सजगता विकसित हुई। छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए भविष्य में ऐसी पहल जारी रखने की आवश्यकता जताई। पौड़ी पुलिस का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों को अपराधों से दूर रखने की दिशा में कारगर साबित हो रहा है,बल्कि उन्हें एक जागरूक,सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक के रूप में गढ़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।










