Spread the love

सितारगंज कोतवाली परिसर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस मौके पर कोतवाल सुंदरम शर्मा ने क्षेत्र के समस्त गणमान्य व्यक्तियों एवं क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया।गोष्ठी के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों को लेकर गंभीरता के साथ चर्चा की गई।विशेष रूप से शराब, चरस और गांजे जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक लगाने को लेकर जबरदस्त वार्ता हुई।कोतवाल सुंदरम शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण तभी संभव है जब पुलिस और जनता मिलकर कार्य करें।इस गोष्ठी में सभासद, ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे,जिन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। और कहां की हम हर तरीके से आपका सहयोग करेंगेगोष्ठी का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना और पुलिस-जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। साथ ही कोतवाल सुंदरम शर्मा ने कहा कि शहर में जगह-जगह कैमरों की भी व्यवस्था करवाई जाएगी जिससे अपराधियों पर नजर रख सके इस मौके पर शक्तिगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन सुमित मंडल सितारगंज से सभासद अविनाश वाल्मीकि शिवपाल चौहान सतीश उपाध्याय ग्राम प्रधान रेशम सिंह रमेश बाबा रमेश राय संजय बछाड आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page