
गदरपुर । नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान 20 का भव्य शुभारंभ विकासखंड सभागार गदरपुर में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख क्षेत्र पंचायत ज्योति ग्रोवर,खंड विकास अधिकारी गदरपुर अतिया परवेज,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/नोडल अधिकारी नफील जीमल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।खंड विकास अधिकारी अतिया प्रवेज ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया कि संपूर्णता अभियान 20 ,दिनांक 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 के मध्य क्रियान्वित किया जा रहा है,जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण (बाल विकास) से संबंधित चार मुख्य प्रदर्शन संकेतांकों, शिक्षा विभाग का एक संकेतांक व कृषि से संबंधित एक संकेतांक, जो पशुपालन विभाग से संबंधित है, के संतृप्तिकरण हेतु सभी मिलकर सम्यक प्रयास करेंगे व संपूर्णता को प्राप्त करेंगे ।कार्यक्रम के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित तैयार सामग्री का प्रदर्शन व बिक्री आकांक्षा हाट के माध्यम से किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनमानस का स्वास्थ्य परीक्षण हाइपरटेंशन डायबिटीज की जांच इत्यादि की गई। विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आम जनमानस व ग्राम स्तरीय कार्मिकों को भी विभिन्न संकेताकों के संतृप्तिकरण हेतु शपथ दिलाई गई व सभी को आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करने का आहवान किया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आशा,एएनएम, बाल विकास विभाग से विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकतियों, फ्रंटलाइन वर्कर, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी,वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर रवि शंकर झा, बी एम एम शेखावत शाह, सहायक विकास अधिकारी राजपाल सिंह चौहान, प्रधान सहायक आनंद सिंह बिष्ट, कनिष्ठ सहायक सुमित उपाध्याय, राधा रानी, निक्की ,अब्दुल रहमान,अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे। अभियान की जानकारी पावर पॉइंट के माध्यम से सुश्री लता पांडे ने दी।कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी कुंदन सिंह बिष्ट एवं उप कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार मेहरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।












