
हल्द्वानी स्थित मुखानी क्षेत्र मैं मोटरसाइकिल की टक्कर से किसान इतवारी लाल की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ा पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है
मुखानी थाना क्षेत्र के कमलवा गांजा रोड पर एक विशाल सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से पैदल जा रहे एक किसान को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया मृतक की पहचान 55 वर्षीय इतवारी लाल के रूप में हुई है वह मूल रूप से पीलीभीत के नौगांव कल्याणपुर के निवासी थे और वर्तमान में हल्द्वानी में अपने भतीजे के साथ किराए पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे जब वह किसी काम से पैदल बाजार जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें कुचल दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इतवारी लाल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के तुरंत बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया इतवारी लाल के भतीजे सर्वेश कुमार ने बताया कि जब वह उन्हें लेकर ऋषिकेश जा रहे थे तभी बिजनौर के नगीना के पास उन्होंने दम तोड़ दिया मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मुखानी एस ओ सुशील जोशी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तहरीर मिलते ही फरार मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।










