गदरपुर । नगर पालिका कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत आयोजित विशेष समारोह में 28 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने कहा कि हर परिवार का सपना,स्वयं का पक्का मकान होता है और प्रधानमंत्री आवास योजना उस सपने को साकार करने का माध्यम बन रही है। वहीं प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में स्थायित्व और सम्मान ला रही है। स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर,प्रदेश मंत्री भाजपा गुंजन सुखीजा,अधिशासी अधिकारी श्री कैलाश सिंह पटवाल,सभासद सचिन गुप्ता,परमजीत सिंह,रमन छाबड़ा,मुकेश चावला,सभासद प्रतिनिधि इदरीश पाशा, मोमिन,सलीम बाबा,नाजिर, बृजेश कुमार एवं समस्त पालिका कर्मी भी उपस्थित रहे।