
गदरपुर/गूलरभोज। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नरेश हुड़िया के गूलरभोज क्षेत्र में पहली बार पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गूलरभोज व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप रघुवंशी एवं धर्म जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के व्यापारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और किसान-व्यापारी समन्वय पर चर्चा की। नरेश हुड़िया ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि किसान मोर्चा किसानों के साथ-साथ व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप रघुवंशी ने कहा कि किसान और व्यापारी एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों के हितों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। इस मौके पर अजय अरोड़ा, सतीश सिडाना,शिवम रघुवंशी, सौरव दहूजा,प्रीत बठला,अमित गुप्ता,प्रथम ठुकराल सहित अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे।










