Spread the love

हल्द्वानी खबर पड़ताल क्वीन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में क्वीन फुटबॉल एकेडमी द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्वीन एकेडमी एवं गुरु तेग बहादुर विद्यालय के बीच रोमांचक फुटबॉल मैच खेला गया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसके लिए आयोजन समिति का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी आदरणीय देवेंद्र बिष्ट , छोटे भाई मनीष बलूनी  (पूर्व छात्र संघ सचिव,एमबीपीजी कॉलेज), पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया , क्वीन फुटबॉल एकेडमी के कोच सूरज गोस्वामी , भाई कैलाश  सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।आयोजन समिति द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।अंत में समस्त खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

You cannot copy content of this page