
समाजसेवी राजबीर सिंह ने नवनिर्वाचित टीम को दी बधाई:
पूर्व मेयर कुलदीप कुमार टीटा के संघर्ष की सराहना


काशीपुर-: चंडीगढ़ नगर निगम के वार्षिक मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव आज 29 जनवरी, 2026 को विधिवत रूप से संपन्न हुए। इस बार के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जिसमें हाथ उठाकर मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सौरभ जोशी ने 18 पार्षदों के समर्थन के साथ जीत दर्ज कर मेयर की कुर्सी संभाली। उनके साथ ही भाजपा के अन्य उम्मीदवारों ने सीनियर डिप्टी मेयर जसमनप्रीत सिंह और सुमन शर्मा जो पिछले दिनों आम आदमी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई, ने डिप्टी मेयर पद पर विजय प्राप्त की।
विगत वर्षों का संघर्ष और ऐतिहासिक मोड़: इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी राजबीर सिंह ने नगर निगम के पिछले घटनाक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निगम के पांच साल के कार्यकाल में तीसरी टर्म का चुनाव देश के लोकतांत्रिक इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। उस समय गठबंधन (आप और कांग्रेस) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ढिलोड़ @ टीटा को भाजपा की कथित धोखाधड़ी के खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक हस्तक्षेप और आदेश के बाद ही कुलदीप टीटा मेयर बन पाए थे, जबकि कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर और तरुणा मेहता डिप्टी मेयर चुनी गई थीं।
एक जनसेवक का गौरवशाली सफर: राजबीर सिंह ने पूर्व मेयर कुलदीप कुमार टीटा के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, “एक सफाई कर्मचारी का बेटा होकर उसी निगम का मेयर बनना, जहाँ उन्होंने खुद सड़कों पर सफाई का काम किया था, पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। हालांकि, कोर्ट-कचहरी के चक्कर में उनके कार्यकाल के 3 महत्वपूर्ण महीने खराब हुए, फिर भी उन्होंने डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड को खत्म करने और चंडीगढ़ को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का ईमानदार प्रयास किया।”
नवनिर्वाचित मेयर से जनहित की अपेक्षा चुनाव परिणाम आने के बाद समाजसेवी राजबीर सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर सौरभ जोशी और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि:अब मेयर किसी एक पार्टी के नहीं, बल्कि पूरे चंडीगढ़ के हैं।नया प्रशासन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित और शहर के विकास को प्राथमिकता देगा।
अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स, विशेषकर डंपिंग ग्राउंड की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा।








