Spread the love


रुद्रपुर।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने आदित्य चौक स्थित अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर धरा सेवा फाउंडेशन उत्तराखंड की ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष एवं समाजसेविका विभा तिवारी ने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके।वहीं प्रभु नेत्रालय की टीम द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई।कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष विभा तिवारी, सहयोगी पल्लवी पांडेय, डॉ. राहुल गंगवार, ब्रह्मानंद पुरोहित, संजय यादव, धनंजय सिंह, नवीन सिंह, गुरदेव सिंह, विवेक मुंजाल, चेतन गंगवार, ज्ञानेश मिश्रा, सत्यम शर्मा, दिव्यांशु विश्वकर्मा, अलका, मोहम्मद दिलशाद, नाजिम जैदी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page