Spread the love

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि जेसीज के पूर्व छात्र डॉ. आकाश पारुथी (एम.बी.बी.एस. एवं एम.डी.) सवाई मान सिंह मैडिकल कॉलेज जयपुर डी.एम. कार्डिओलॉजी-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश विशेष अतिथि डॉ. अजय अरोरा सहित प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह गोवर ने ध्वजारोहण किया। जेपीएस फाउंडेशन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त एन.सी.सी. ड्रिल बैगपाइपर बैंड एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति से परिपूर्ण गीत, नृत्य, भाषण आदि ने उपस्थित लोगों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया तथा गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उसकी महत्ता के विषय में बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. आकाश पारुथी ने अपने व्यक्तित्व निर्माण में अपने शिक्षकों की भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर हूँ। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा पद्धति में बहुत बदलाव आया है। आज सॉफ्ट स्किल का समय है। आज जिसके पास प्रतिभा है वह आगे बढ़ रहा है। ए.आई. के कारण शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियां भी बढ़ी हैं। आज समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का समय है। उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित भवन का परिचय देते हुए कहा कि आज की आवश्यकताओं को देखते हुए नई स्किल, नई शिक्षा तकनीक, संस्कृति से जुड़ी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को अपने अपने क्षेत्र में मिलकर एक साथ काम करना होगा तभी इस पर्व की सार्थकता होगी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा अतिथियों को स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व छात्र सी.ए. अनमोल फुटेला, सी.ए. विशेष मित्तल, श्री तरनजीत सिंह, श्री धर्मेन्द्र सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

You cannot copy content of this page