Spread the love

हल्द्वानी77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में चौपला चौराहा स्थित ट्रस्ट कार्यालय में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. रेनू शरण ने ध्वजारोहण किया और क्रांतिवीर शहीदों को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. रेनू शरण ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अपने अधिकारों को याद करने का दिन नहीं, बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने और निभाने का भी अवसर है। उन्होंने भारत के संविधान के मूल सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने पर जोर देते हुए संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्तियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए देशभक्ति, लोकतंत्र और आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया तथा आत्मनिर्भर भारत मिशन को आगे बढ़ाने की शपथ ली। इस दौरान वंदे मातरम् गीत, मंच संचालक मीना जोशी द्वारा स्वरचित कविता पाठ एवं बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य मीना राणा, मीना जोशी, कमला, रीतू, प्रभा सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं शहर के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन जय हिंद, जय भारत के नारों के साथ हुआ।

You cannot copy content of this page