
गदरपुर । 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गदरपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शतायु बुजुर्गों के हाथों तिरंगा फहराये जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया,नैनीताल बैंक के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में 100
वर्षीय बुजुर्ग हरबंस लाल अनेजा ने ध्वजारोहण किया, पूरा क्षेत्र भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बुजुर्गों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम में नगर के व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग शामिल रहे।



















