Gold Silver Price Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत के बीच सोना-चांदी के भाव में बढ़त जारी है।आज यानी बुधवार (27 दिसंबर) को देश के अधिकांश शहरों में सोने का भाव (Gold Rate) 100 से 110 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 63,820 रुपए पहुंच गए। वहीं, आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 58,500 रु. है। बता दें कि गोल्ड ने 4 दिसंबर 2023 को 64,200 रु. का ऑलटाइम हाई बनाया था। अभी Gold Rate इस स्तर से 380 रु. तक नीचे है। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लेटेस्ट प्राइज जरूर जान लीजिए।चांदी 300 रुपए सस्ती हुई बुधवार को दिल्ली और मुंबई में सिल्वर के भाव (Silver Rate) 300 रुपए टूटकर 79,200 रु. प्रति किलो पर आ गए। जबकि मंगलवार को चांदी 300 रु. महंगी होकर 79,500 रुपए प्रति KG के स्तर पर पहुंच गई थी। चेन्नई में एक किलोग्राम सिल्वर का रेट 80,700 रु. पर है। यह देश में चांदी का ऑल टाइम हाई रेट है।