
काशीपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ध्वजरोहण कर देश की एकता और अखंडता की शपथ ली । स्थानीय मोहल्ला काजीबाग स्थित झंडा चौक पर महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अलका पाल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजरोहण कर भारत के संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में एकता ही उसकी मजबूती है। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय चतुर्वेदी, एड.हरीश कुमार सिंह, इंदर सिंह एडवोकेट, त्रिलोक सिंह अधिकारी एवं मंसूर अली मंसूरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। ध्वजरोहण के पश्चात कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर सेवादल महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी, रशीद मंसूरी, संजीव शर्मा, जितेंद्र सरस्वती,फिरोज हुसैन, पार्षद हनीफ गुड्डू, इलियास महागीर, पार्षद सरफराज सैफी, अब्दुल कादिर, नजमी अंसारी, मोहम्मद आरिफ सैफी, राकेश यादव टोपीवाला, परम सिद्धू, एड. जगदीश पनेरु, एड. गौरव रस्तोगी, शाह आलम, वसीम राजा, शदान इकबाल, मोहम्मद सैफ, मीना आर्य, रंजना गुप्ता, रियाजुद्दीन, सारीम सैफी, रवि पपने, एड. किशन कुमार भल्ला, जाहिद हुसैन, खालिक आदि अन्य को कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम प्रसाद कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया।











