
सितारगंज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को मिला प्रेरणादायक अवसर इस मौके पर कस्तूरबा गांधी स्कूल की बालिकाओं को
सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। इस मौके पर स्वार्थी राणा को एक दिन के लिए डिलीवरी रूम इंचार्ज तथा दीक्षा आर्या को एक दिन के लिए सीएचसी सितारगंज की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि यह कदम राष्ट्रीय बालिका दिवस को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और यदि उन्हें सही अवसर मिले तो वे नेतृत्व की भूमिका भी बखूबी निभा सकती हैं।
डॉ. कुलदीप यादव ने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें यह एहसास होता है कि वे भी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने भी दोनों बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित यह पहल न केवल प्रेरणादायक रही, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को मजबूत करने का भी संदेश देती नजर आई। दोनों बालिकाओं ने बताया कि आज हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हम अपना भविष्य उज्जवल जरूर करेंगे










