
खटीमा विधिक प्राधिकरण कैंप का आयोजन किया गया- राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में जानकारी हेतु विधिक से मिलने वाली निशुल्क सहायताओं की जानकारी “स्थाई लोक अदालत “राष्ट्रीय लोक अदालत समाज कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व “नालसा टोल नंबर फ्री0-15100 इतयादि, जनजातीय क्षेत्र के लोगों को जागरूक हेतु विधिक कैंप के संबंध में, जन जागरूकता कैंप लगाकर पी एल वी गीता शर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आए ” ग्रामीण समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता की जानकारी दी गई और पैनल अधिवक्ताओं द्वारा “बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जैसे बालिका होने पर जांच करने पर भ्रूण हत्या, “बाल विवाह, बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, (घरेलू हिंसा) से प्रताड़ित महिलाओं को अन्य जानकारी विस्तार से बताकर जागरूक किया गया और मैरिज सर्टिफिकेट की जानकारी दी साथ ही सड़क सुरक्षा , के नियमों का पालन करने हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया । पैनल अधिवक्ता सहाना बेगम पैनल अधिवक्ता महेश चंद्र भट्ट ए उपस्थित रहे । पैरा लीगल वालियनटर पी एल बी गीता शर्मा पी एल बी आशा रानी पी एल बी प्रीती राना पीएलबी लाल सिंह उपस्थित रहे











