Spread the love

खटीमा विधिक प्राधिकरण कैंप का आयोजन किया गया- राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में जानकारी हेतु विधिक से मिलने वाली निशुल्क सहायताओं की जानकारी “स्थाई लोक अदालत “राष्ट्रीय लोक अदालत समाज कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व “नालसा टोल नंबर फ्री0-15100 इतयादि, जनजातीय क्षेत्र के लोगों को जागरूक हेतु विधिक कैंप के संबंध में, जन जागरूकता कैंप लगाकर पी एल वी गीता शर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आए ” ग्रामीण समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता की जानकारी दी गई और पैनल अधिवक्ताओं द्वारा “बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जैसे बालिका होने पर जांच करने पर भ्रूण हत्या, “बाल विवाह, बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, (घरेलू हिंसा) से प्रताड़ित महिलाओं को अन्य जानकारी विस्तार से बताकर जागरूक किया गया और मैरिज सर्टिफिकेट की जानकारी दी साथ ही सड़क सुरक्षा , के नियमों का पालन करने हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया । पैनल अधिवक्ता सहाना बेगम पैनल अधिवक्ता महेश चंद्र भट्ट ए उपस्थित रहे । पैरा लीगल वालियनटर पी एल बी गीता शर्मा पी एल बी आशा रानी पी एल बी प्रीती राना पीएलबी लाल सिंह उपस्थित रहे

You missed

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहासलाल बिहारी लालसदियों की गुलामी के बाद आजादी की पहली मांग सन् 1857 ईस्वी में पुरजोर तरीके से उठी उसी समय राष्ट्र के ध्वज बनाने की योजना बनी परंतु पहले स्वतंत्रता संघर्ष के परिणाम को देखकर झंडे की मांग बीच में ही अटक गई । वर्तमान स्वरूप में विद्यमान झंडा कई चरणों से होकर गुजरा है । प्रथम चित्रित ध्वज स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता द्वारा 1904 में बनाया गया था औऱ इसे 7 अगस्त 1906 के कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में फहराया गया था ।इस ध्वज को क्षैतिज तीन रंगो लाल, पीला एवं हरे रंग की क्षौतिज पट्टियां बनाया गया था ।ऊपर की ओर हरी पट्टी में आठ कमल थे जिनका रंग सफेद था , नीचे की लाल पट्टी में सूरज और चांद बनाए गए सफेद रंग से बनाये गए थे बीच की पीली पट्टी पर नीले रंग से वंदे मातरम लिखा गया था।द्वितीय ध्वज की बात करें तो सन 1907 ईस्वी में मैडम भीका जी कामा और कुछ अन्य निर्वाचित क्रांतिकारियों ने मिल कर पेरिस में पहली बार फहराया था। तृतीय चित्र ध्वज की बात करें तो 1917 ईस्वी में राजनीतिक संघर्ष के दौरान एनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक ने घरेलू शासन आंदोलन के दौरान फहराया था। इस ध्वज में पांच लाल और चार हरे क्षैतिज पट्टियां एक के बाद एक और सप्तऋषि के अभिविन्यास में इस पर सात सितारे बने थे ।ऊपरी किनारे पर बायी और यूनियन जैक था । उपर दायी तरफ एक कोने में सफेद अर्द्धचंद्र और सितारा भी था । कांग्रेस के विजयवाड़ा अधिवेशन में एक युवक पिंगली वेंकैया ने एक चौथा झंडा बनाया था जिसमें दो रंगों का लाल और हरा रंग का था जो दो प्रमुख समुदाय अर्थात हिंदू और मुस्लिम का प्रतिनिधित्व करता था गांधी जी ने 1921 ईस्वी में सुझाव दिया कि भारत के शेष समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसे एक सफेद पट्टी मध्य में और सफेद पट्टी के बीच में प्रगति के लिए चलता हुआ चरखा होना चाहिए। वर्ष 1931 में झंडा के इतिहास में एक नया मोड़ आया तिरंगे ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने का एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें तीन रंग उपर केसरिया बलिदान का प्रतीक बीच में सफेद शांति का प्रतिक और अशोक स्तंभ से लिया चक्र इसे विधि चक्र भी कहते हैं जिसमें 24 तिल्लिया प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती है और सबसे नीचे हरा रंग हरियाली एवं खुशहाली का प्रतीक । तीनों पट्टियां समानुपात में आयताकार जिसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2है। इसे राष्ट्रध्वज के रूप में मान्यता मिली 22 जुलाई 1947 ई. को संविधान सभा ने वर्तमान भारत के तिरंगा को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया तथा आजादी के बाद भी इसका रंग और महत्व आज भी बना हुआ है ।इस ध्वज को आज 26 जनवरी 1950 को संवैधानिक मान्यता प्राप्त हुआ। ये था राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहास ।

You cannot copy content of this page