
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में ज्ञान, बुद्धि एवम् नवाचार थीम पर हुई बसंत पंचमी में रंगोली प्रतियोगिता में दक्षिता सिंह, अनुष्का मोहन और दिशिका कश्यप विजेता रहे। इसके अलावा पतंग निर्माण, वाद्य यंत्र प्रस्तुति, गायन,नृत्य सरीखी प्रस्तुतियां में भी स्टुडेंट्स ने अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सीसीएसआईटी के सभागार में बसंत पंचमी के भव्य सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, सीसीएसआईटी के विभागाध्यक्ष प्रो. शंभु भारद्वाज, एडिशनल एचओडी डॉ. रूपल गुप्ता, सीसीएसआईटी की कल्चरल कोऑर्डिनेटर सुश्री स्वाति चौहान और फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की कल्चरल कोऑर्डिनेटर्स- डॉ. इंदु त्रिपाठी, सुश्री निकिता जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


डीन प्रो. द्विवेदी ने बसंत पंचमी के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं शैक्षिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा, बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या, सकारात्मकता और नवचेतना का प्रतीक है। यह पर्व हमें निरंतर सीखने, सृजनशील रहने और जीवन में उजास और आशा बनाए रखने की प्रेरणा देता है। प्रो. शम्भू भारद्वाज के संग-संग डॉ. रूपल गुप्ता, डॉ. रंजना शर्मा आदि ने भी विचार साझा किए। रंगोली प्रतियोगिता में आँचल, सिया और रक्षा वर्मा द्वितीय, जबकि नैन्सी चौहान, संस्कृति ठाकुर और निधि तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. प्रियांक सिंघल, डॉ. नमित गुप्ता, डॉ. नूपा राम चौहान, डॉ. पराग अग्रवाल, डॉ. शालिनी निनोरिया, डॉ. विशाल मोहन गुप्ता, डॉ. प्रीति रानी, मो. सलीम आदि मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स जिया सिंह और गौरी ने किया।








