
जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के परिसर में 78 यू.के. बटालियन एन.सी.सी. हल्द्वानी के तत्वावधान में दो दिवसीय ए-सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 15 विद्यालयों के 453 कैडेट्स ने भाग लिया, जिसमें मैप रीडिंग, स्पेशल सब्जेक्ट, फायरिंग एवं थ्योरी जैसे विषय शामिल थे।


यह परीक्षा कर्नल पुनीत लेहल, कमांडिंग ऑफिसर, 78 यू.के. बटालियन एन.सी.सी. हल्द्वानी के निरीक्षण में आयोजित की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर एवं निदेशक सुधांशु पंत ने कर्नल लेहल तथा अन्य पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की तथा सभी कैडेट्स को शुभकामनाएँ प्रदान कीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने कर्नल लेहल सहित समस्त एन.सी.सी. पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. विद्यार्थियों के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में अनुशासन, एकता, कर्तव्यपरायणता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम की भावना मजबूत होती है। कर्नल लेहल ने कैडेट्स के द्वारा की गई तैयारी एवं प्रदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर सभी संबद्ध विद्यालयों के एन.सी.सी. ऑफिसर्स (ए.एन.ओ.) भी उपस्थित थे। परीक्षा के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए उन्होंने जेसीज के विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।








