हल्द्वानी कोतवाली अंतर्गत बनभूलपुरा के इंदिरानगर क्षेत्र की रहने वाली आठवीं की छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रही है। सिराजुद्दीन की बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। मंगलवार को वह घर पर अकेली थी। परिजन बाहर गए थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसने अपने भाई को फोन किया और जहर खाने की बात बताई। इसके बाद परिजन घर पहुंचे और उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के इस आत्मघाती कदम के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है