Spread the love

  • उद्यान विभाग से आदर्श कालोनी तक दशकों से बंद पड़े मार्ग को खोलने की कवायद शुरू
  • महापौर ने राजस्व और निगम की टीम के साथ किया सर्वे
  • मिनी बाईपास मार्ग बनने से जाम से मिलेगी राहतः विकास शर्मा

रुद्रपुर। नगर के नियोजित विकास और यातायात की सुगम व्यवस्था को लेकर महापौर विकास शर्मा के प्रयासों से निकट भविष्य में शहरवासियों को एक नए ‘मिनी बाईपास’ मार्ग की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस योजना के धरातल पर उतरने से न केवल शहर की एक बड़ी आबादी का आवागमन सुगम होगा, बल्कि वर्षों पुरानी वह समस्या भी हल होगी जो फाइलों में दबी हुई थी। दरअसल, नैनीताल हाईवे से उद्यान विभाग होते हुए आदर्श कॉलोनी घास मंडी तक जो मार्ग दशकों से बंद पड़ा था, उसे अब जनहित में खोलने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है।

इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए महापौर विकास शर्मा ने राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचकर इस बंद पड़े मार्ग का गहन स्थलीय निरीक्षण किया और सर्वे की बारीकियों को समझा। महापौर ने इस दौरान मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों और तहसील प्रशासन को सख्त लहजे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि इस मार्ग को खोलने की प्रक्रिया में आ रही सभी बाधाओं को तत्काल दूर किया जाए। ज्ञात हो कि नैनीताल हाईवे पीएसी के पास से उद्यान विभाग होते हुए आदर्श कॉलोनी घास मंडी तक जाने वाला यह मार्ग दशकों पहले आवागमन का मुख्य जरिया हुआ करता था, लेकिन समय के साथ यह मार्ग अवरुद्ध हो गया और वर्तमान में केवल सरकारी दस्तावेजों और फाइलों तक ही सीमित रह गया था।

शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों का निरंतर बढ़ता दबाव और डीडी चौक पर लगने वाले भीषण जाम के मद्देनजर इस मार्ग को पुनः खोलने की मांग पूर्व में कई बार उठाई जा चुकी थी। इस गंभीर जनसमस्या पर महापौर विकास शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए तहसीलदार दिनेश कुटौला, राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम को साथ लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग के पुराने दस्तावेजों और मानचित्रों का मौके पर मिलान किया गया ताकि मार्ग की भूमि की सटीक स्थिति स्पष्ट हो सके। महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि इस मार्ग को खोलने की वैधानिक प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने बताया कि नैनीताल हाईवे से आदर्श कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, भूरारानी, सिंह कॉलोनी, मलिक कॉलोनी और शांति विहार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने वाला यह मार्ग आतंकवाद के दौर से ही सुरक्षा कारणों या अन्य परिस्थितियों के चलते बंद पड़ा था। उन्होंने कहा कि कागजों में यह मार्ग आज भी सार्वजनिक मार्ग के रूप में दर्ज है और इसके खुलने से शहर की एक बहुत बड़ी आबादी को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। वर्तमान में इन क्षेत्रों के निवासियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए डीडी चौक का चक्कर काटकर जाना पड़ता है, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि डीडी चौक पर वाहनों का भारी दबाव होने के कारण जनता को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। इस बंद पड़े मार्ग के खुलने से हजारों की आबादी को एक बेहतरीन मिनी बाईपास का विकल्प मिल जाएगा, जिससे डीडी चौक पर यातायात का भार कम होगा और शहरवासियों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

महापौर विकास शर्मा ने आगे कहा कि इस मार्ग का सर्वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस विजन का हिस्सा है जिसके तहत रुद्रपुर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में रुद्रपुर वासियों को जल्द ही इस मिनी बाईपास मार्ग की नई सौगात समर्पित की जाएगी। इस योजना के पूर्ण होने पर पीएसी कैंपस के सामने अटरिया मोड़ पर एक नया आकर्षक चौक भी विकसित हो जाएगा। यह मार्ग आदर्श कॉलोनी से उद्यान विभाग के भीतर से होते हुए सीधे हाईवे को जोड़ेगा और आगे चलकर यह रास्ता जगतपुरा रोड से भी मिल जाएगा। इसकी उपयोगिता यहीं समाप्त नहीं होती, बल्कि यह मार्ग आगे सिडकुल, फुलसुंगा और दक्ष चौक होते हुए बिगवाड़ा में पुनः किच्छा मार्ग हाईवे से जुड़ जाएगा। इस प्रकार यह मार्ग शहर के दो प्रमुख नेशनल हाईवे को आपस में जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन के रूप में कार्य करेगा।

महापौर ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में नगर निगम विकास की कई बड़ी और दूरगामी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु निरंतर सक्रिय है। बंद पड़े मार्गों को खोलने के साथ-साथ नगर निगम उन बस्तियों में भी अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है जहां अतिक्रमण के कारण रास्ते संकरे हो चुके हैं और आपातकालीन वाहनों या सामान्य आवाजाही में बाधा आती है। नगर निगम का संकल्प है कि चाहे शहर के मुख्य मार्ग हों या बस्तियों की गलियां, वहां आवागमन पूरी तरह बाधारहित होना चाहिए। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि जनहित के इन कार्यों में यदि कोई भी अतिक्रमण या अवैध निर्माण बाधक पाया गया, तो उस पर प्रशासन द्वारा अत्यंत सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, सर्वे के दौरान तहसीलदार दिनेश कुटौला ने तकनीकी पक्ष रखते हुए बताया कि उद्यान विभाग से आदर्श कॉलोनी को जोड़ने वाला यह मार्ग वास्तव में दशकों से बंद है और राजस्व अभिलेखों के अनुसार यह भूमि खसरा नंबर 77 के अंतर्गत आती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहाँ जल निकासी के लिए एक नाला बना हुआ है। यदि इस नाले के साथ व्यवस्थित सड़क का निर्माण कर दिया जाए, तो यह क्षेत्र के आवागमन के लिए एक बहुत बड़ा और सुगम माध्यम साबित हो सकता है।

You missed

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहासलाल बिहारी लालसदियों की गुलामी के बाद आजादी की पहली मांग सन् 1857 ईस्वी में पुरजोर तरीके से उठी उसी समय राष्ट्र के ध्वज बनाने की योजना बनी परंतु पहले स्वतंत्रता संघर्ष के परिणाम को देखकर झंडे की मांग बीच में ही अटक गई । वर्तमान स्वरूप में विद्यमान झंडा कई चरणों से होकर गुजरा है । प्रथम चित्रित ध्वज स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता द्वारा 1904 में बनाया गया था औऱ इसे 7 अगस्त 1906 के कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में फहराया गया था ।इस ध्वज को क्षैतिज तीन रंगो लाल, पीला एवं हरे रंग की क्षौतिज पट्टियां बनाया गया था ।ऊपर की ओर हरी पट्टी में आठ कमल थे जिनका रंग सफेद था , नीचे की लाल पट्टी में सूरज और चांद बनाए गए सफेद रंग से बनाये गए थे बीच की पीली पट्टी पर नीले रंग से वंदे मातरम लिखा गया था।द्वितीय ध्वज की बात करें तो सन 1907 ईस्वी में मैडम भीका जी कामा और कुछ अन्य निर्वाचित क्रांतिकारियों ने मिल कर पेरिस में पहली बार फहराया था। तृतीय चित्र ध्वज की बात करें तो 1917 ईस्वी में राजनीतिक संघर्ष के दौरान एनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक ने घरेलू शासन आंदोलन के दौरान फहराया था। इस ध्वज में पांच लाल और चार हरे क्षैतिज पट्टियां एक के बाद एक और सप्तऋषि के अभिविन्यास में इस पर सात सितारे बने थे ।ऊपरी किनारे पर बायी और यूनियन जैक था । उपर दायी तरफ एक कोने में सफेद अर्द्धचंद्र और सितारा भी था । कांग्रेस के विजयवाड़ा अधिवेशन में एक युवक पिंगली वेंकैया ने एक चौथा झंडा बनाया था जिसमें दो रंगों का लाल और हरा रंग का था जो दो प्रमुख समुदाय अर्थात हिंदू और मुस्लिम का प्रतिनिधित्व करता था गांधी जी ने 1921 ईस्वी में सुझाव दिया कि भारत के शेष समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसे एक सफेद पट्टी मध्य में और सफेद पट्टी के बीच में प्रगति के लिए चलता हुआ चरखा होना चाहिए। वर्ष 1931 में झंडा के इतिहास में एक नया मोड़ आया तिरंगे ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने का एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें तीन रंग उपर केसरिया बलिदान का प्रतीक बीच में सफेद शांति का प्रतिक और अशोक स्तंभ से लिया चक्र इसे विधि चक्र भी कहते हैं जिसमें 24 तिल्लिया प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती है और सबसे नीचे हरा रंग हरियाली एवं खुशहाली का प्रतीक । तीनों पट्टियां समानुपात में आयताकार जिसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2है। इसे राष्ट्रध्वज के रूप में मान्यता मिली 22 जुलाई 1947 ई. को संविधान सभा ने वर्तमान भारत के तिरंगा को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया तथा आजादी के बाद भी इसका रंग और महत्व आज भी बना हुआ है ।इस ध्वज को आज 26 जनवरी 1950 को संवैधानिक मान्यता प्राप्त हुआ। ये था राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहास ।

You cannot copy content of this page