
खटीमा राणा कोचिंग सेंटर खटीमा विपिन सिंह राणा जी की अध्यक्षता में विधिक प्राधिकरण कैंप का आयोजन किया गया मंच का संचालन पीएलबी गीता शर्मा द्वारा किया गया लगभग दर्जनों छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही विधिक बैनर के तले कैंप में छात्र-छात्राओं को विधिक से मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं की जानकारी दी गई जैसे- राष्ट्रीय लोक अदालत व “स्थाई लोक अदालत, के बारे में विस्तार से बातकर पीएलबी गीता शर्मा द्वारा जागरूक किया गया। विधिक प्राधिकरण से नियुक्त पैनल अधिवक्ताओं द्वारा “बाल अधिकारों का संरक्षण के संबंध में विधिक नालसा टोल नंबर फ्री0- 15100 इत्यादि और मैरिज सर्टिफिकेट सड़क सुरक्षा के नियम किशोर अवस्था गिरफ्तारी व बाल मजदूरी अन्य कानूनी जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया । इस मौके पर एडवोकेट शहाना बेगम एडवोकेट महेश चंद्र भट्ट पीएलबी गीता शर्मा पी एल बी आशा रानी पीएलबी प्रीती राना पीएलबी लाल सिंह आदि उपस्थित रहे।












