
खटीमा (ऊधम सिंह नगर)ग्राम दियूडी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की समय पर समुचित इलाज न मिलने के कारण मौत हो गई। मृतक कृष्ण कुमार राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा, निवासी गौझरिया पटिया, अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे नागरिक चिकित्सालय खटीमा से सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार युवक को उपचार के बाद एम्स भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में रोष है। दिग्विजय सिंह व मृतक के चचेरे भाई रोहित राणा ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर सही इलाज मिलता तो युवक की जान बच सकती थी। उन्होंने सरकार से मांग की कि खटीमा अस्पताल में उपचार व्यवस्था सुधारी जाए, ताकि भविष्य में किसी परिवार को इस तरह का दर्द न झेलना पड़े।










