Spread the love

रुद्रपुर(खबर पड़ताल) उधम सिंह नगर ट्रांजिट कैम्प कोतवाली पुलिस ने पार्षद सौरभ बेहड़ पर हुए हमले का सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि यह हमला किसी रंजिश का नहीं, बल्कि सहानुभूति पाने के लिए खुद पार्षद द्वारा रची गई साजिश थी। पारिवारिक विवाद के चलते सौरभ बेहड़ ने अपने साथी इंदर नारंग के साथ मिलकर पूर्व नियोजित ढंग से हमला करवाया।
पुलिस ने तीन हमलावरों वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, जिनके पास से दो तमंचे, एक कारतूस और चाकू बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 18 जनवरी को योजना बनाकर चेहरा ढककर हमला कराया गया और वारदात के बाद मोटरसाइकिल छिपा दी गई।मामले में इंदर नारंग को मास्टरमाइंड बताते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सौरभ बेहड़ को भी साजिश में सहभागी मानते हुए आर्म्स एक्ट व भारतीय न्याय संहिता की धाराएं बढ़ा दी हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कानून को गुमराह करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और किसी को बख्शा नहीं जायेगा। पूरे मामले के बाद बेहड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी सहयोगियों से शुभचिंतकों से मामले में खेद प्रकट किया और सौरभ से सभी नाते भी तोड़ने की बात कही,दूसरी और मुख्य आरोपी के रूप में साजिशकर्ता सौरभ पर कार्यवाही ना होने से पूरे जिले में तरह तरह की अटकलों का बाजार भी गर्म है।

You cannot copy content of this page