
स्कूल में बच्चों को दिए यातायात के गुर, रामकथा उपलक्ष्य में निकली भव्य कलश यात्रा।


सितारगंज: (खबर पड़ताल) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों, यातायात संकेतों की जानकारी, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व तथा सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति विस्तार से अवगत कराया गया। पुलिस कर्मियों ने बच्चों से नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहने के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी जागरूक करने की अपील की। वहीं नगर में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास का माहौल उस समय देखने को मिला जब रामकथा के शुभारंभ के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश धारण कर, पुरुष व युवा ढोल-नगाड़ों और जय श्रीराम के नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।








