
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ होंगे। जो श्री राम दरबार और माता के जागरण का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करेंगे। श्री चुघ ने कहा कि यह करोड़ों हिंदूओं के लिए गौरव का पल है कि जब अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी जिसके लिए सैकड़ो साल से हिंदू समाज के लोग लड़ाई लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर विराजमान है और कुछ समय पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर में ध्वज की भी प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने कहा कि हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं जो सबकी आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इंडियन गैस एजेंसी में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो जाता है। कार्यक्रम में मां कालका देवी म्यूजिकल ग्रुप किच्छा, गायक अमित शर्मा, दीपक सागर, खुशी यादव, अमित जैन और राज वर्मा मां की महिमा का गुणगान करेंगे। आयोजन समिति में सूरज आर्य, अमन ग्रोवर, लक्खा सिंह ,पारस नाथ ,रजत अरोड़ा, संजय कुमार, महेश, सोनू सागर, कृष्ण सहनी, लक्षण गोगना, रिंकू कोली ,सूरज कोली, अजय पाल, कमल पाल, भूरा कोली, बिल्लू कोली, राजदीप पाल, मदन बिष्ट ,अमित कक्कड़, सोनी कोली, रोहित प्रजापति, दीपक पाल, ऋषभ प्रजापति, मोंटू बाबा आदि शामिल हैं।










