Spread the love

सितारगंज:(अश्वनी दीक्षित) नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला वार्ड नंबर 10 स्थित श्री हरि होटल के सामने का है, जहां निवासी हिमांशु अग्रवाल पुत्र कमल प्रकाश की रेंजर साइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित के अनुसार बीते सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह गहतोड़ी किराना स्टोर पर सामान लेने गया था और अपनी साइकिल दुकान के बाहर खड़ी की थी, लेकिन कुछ ही देर बाद लौटने पर साइकिल मौके से गायब मिली। आसपास काफी खोजबीन के बावजूद साइकिल का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना से आहत पीड़ित ने थाना सितारगंज में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में रोष और भय का माहौल बना हुआ

You cannot copy content of this page