
सितारगंज :नगर पालिका परिषद सितारगंज द्वारा सार्वजनिक पार्क से अवैध रूप से बनी झोपड़ी हटाने की कार्रवाई सोमवार को उस समय बड़े बवाल में बदल गई जब एक दर्जन से अधिक लोगों ने नगर पालिका कार्यालय में घुसकर जबरदस्त नारेबाजी, गाली-गलौज और खुलेआम धमकी देकर पूरे परिसर को तनाव के माहौल में बदल दिया। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली की ओर से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपी गई तहरीर के अनुसार आज मंगलवार को पालिका कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तभी ग्राम गोठा निवासी सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशाल सिंह, देवचरन, विजय कुमार, संदीप कुमार, मुरारी लाल समेत अन्य 10–12 लोग अचानक कार्यालय पहुंचे और अवैध झोपड़ी हटाने का विरोध करने लगे। आरोप है कि उपद्रवियों ने ईओ को जान से मारने की धमकी देते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं रोकी गई तो नगर पालिका के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर पूरे कार्यालय का कामकाज ठप करा दिया जाएगा। इस दौरान सरकारी कार्य बाधित हुआ और कर्मचारियों में दहशत फैल गई, जबकि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। ईओ ने स्पष्ट किया कि संबंधित लोगों का धरना पहले ही समाप्त हो चुका था और वे केवल विवाद खड़ा करने तथा दबाव बनाने की नीयत से कार्यालय में पहुंचे थे। नगर पालिका प्रशासन ने मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।










