
किच्छा। ‘भवानी सेना’ द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्थानीय व्यापारियों के हित में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद किच्छा को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नए बस अड्डे से महाराणा प्रताप चौक तक रिक्त पड़ी भूमि पर आधुनिक फल-सब्जी मार्केट विकसित करने की मांग की गई है।
भवानी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि नए अंतरराज्यीय बस अड्डे से महाराणा प्रताप चौक तक रेलवे लाइन के समीप PWD की लगभग 6 फीट अधिग्रहीत भूमि रिक्त है। संगठन का प्रस्ताव है कि यहाँ रामपुर की तर्ज पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘स्वनिधि योजना’ के अंतर्गत लगभग 400 दुकानों का निर्माण किया जाए। इससे न केवल स्थानीय छोटे व्यापारियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि नगर पालिका को भी राजस्व प्राप्त होगा।
ज्ञापन की मुख्य मांगें:


- पारदर्शी आवंटन : ‘एक राशन कार्ड, एक दुकान’ की नीति के तहत ₹1 लाख पगड़ी और ₹2000-3000 मासिक किराए पर दुकानें दी जाएं।
- भविष्य की तैयारी : किच्छा में बन रहे सेटेलाइट एम्स और नए बस अड्डे के कारण भविष्य में बढ़ने वाली आबादी के लिए यह मार्केट जीवनरेखा साबित होगा।
- जाम से मुक्ति : साप्ताहिक हाट बाजार को इस नवनिर्मित मार्केट में स्थायी रूप से हस्तांतरित किया जाए, जिससे रेलवे फाटक पर लगने वाले भीषण जाम से जनता को निजात मिल सके।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि नगर के नियोजित विकास और जनहित के इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो भवानी सेना जनमानस के सहयोग से आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। इस दौरान संगठन के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन प्रमुख सोनू गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सुभाष कोली, रोहन अरोरा, आसाराम, अनमोल गुप्ता, योगेंद्र चौहान, प्रतीक शर्मा, देवेंद्र सिंह पाल, अभिषेक गोस्वामी, वतन खन्ना इत्यादि लोग मौजूद थे।








