
गदरपुर । गदरपुर निवासी श्री प्रेम मदान के देहावसान के पश्चात उनके पुत्र गौरव मदान ने नेत्रदान हेतु सहमति दे एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
श्री प्रेम मदान के ब्रह्मलीन होने के समाचार पर सोचो डिफरेंट संस्था के संदीप चावला व विकास भुसरी के अनुरोध पर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एस के मित्तल की उपस्थिति में सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एल एम उप्रेती के निर्देशन में आई टेक्नीशियन मनीष रावतने कागजी औपचारिकता पूरी कर नेत्रदान की प्रकिया सम्पन्न की ।इस नेत्रदान के लिए महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सोचो डिफरेंट,भारत विकास परिषद एवम अन्य सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का इस महती कार्य में योगदान के लिए आभार जताया। वहीं गदरपुर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने भी श्री प्रेम मदान जी के नेत्रदान के संकल्प को पूरा किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से लोगों को नेत्रदान का संकल्प करना चाहिए।










