
किच्छा:- देवरिया भूड़ा स्थित खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय धर्मेंद्र थापा एवं स्वर्गीय दिनेश चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भूड़ा इलेवन एवं ऑल आउट अवेंजर किच्छा के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर किच्छा की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में भूड़ा इलेवन की टीम 68 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल आउट अवेंजर किच्छा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मैच अपने नाम किया। ऑल आउट अवेंजर किच्छा के गेंदबाज तनुज जोशी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। इस प्रकार के आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, समर्पण, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करते हैं। स्वर्गीय धर्मेंद्र थापा एवं स्वर्गीय दिनेश चौधरी जैसे कर्मठ व्यक्तित्वों की स्मृति में आयोजित यह क्रिकेट टूर्नामेंट निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। खेल मैदान से निकलकर ही राष्ट्र के लिए गौरव पैदा करने वाले खिलाड़ी तैयार होते हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं को नशे और गलत रास्तों से दूर रहकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की ओर बढ़ने का संदेश मिलता है। मैं आयोजन समिति को इस सफल पहल के लिए बधाई देता हूं और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
कार्यक्रम में आयोजक समिति अध्यक्ष कृष सक्सेना, सचिव रोहित मेहरा, कोषाध्यक्ष हर्षित जोशी, अमन सक्सैना, दीपक सक्सेना, रमेश जोशी, जगदीश जोशी, लालचंद, अनिल मेहरा, भरत परमार, दीपू जोशी, हरीश बनोला, जग प्रसाद, नीरज बिष्ट, जगत थापा, नीरज कुंजवाल, सोनू कुंजवाल, गगन थापा, अमन सक्सैना, रोहित मेहरा, क्रिस सक्सेना, किसन रिजवी, धर्मेंद्र, रोहित थापा, परशुराम, यस, सौरभ, गौरव, अक्षत, दीपेश, कुणाल, सूरज, गबरू, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।











