
रुद्रपुर।
मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर की कार्यकारिणी द्वारा शनिवार को रुद्रपुर बस स्टैंड के सामने खिचड़ी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 2000 से 2500 जरूरतमंदों, राहगीरों एवं विभिन्न समाज के लोगों ने खिचड़ी प्रसाद का आनंद लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करना रहा। महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वयं सेवा करते हुए लोगों को प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर के अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह सहरावत, सचिव चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष चौधरी सचिन देशवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी प्रवीण तोमर,चौधरी प्रदीप सांगवान,चौधरी अरेंद्र सिंह मलिक, राजकुमार सिंह, दुष्यंत सिंह, मीडिया प्रभारी चौधरी हरजीत राठी, सुधीर डागर, सदस्य बसंत चौधरी,रमन चौधरी, विपिन,अमरेंद्र डागर, संजय चौधरी, अजीत सिंह, चौधरी विकास डागर, चौधरी हरवीर सिंह, आशीष पुनिया, रणबीर सिंह, चौधरी सौरभ, नरेश पातर, सुरेंद्र सहित अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के माध्यम से जनसेवा के कार्य निरंतर किए जाते हैं।











