
गदरपुर । श्री सनातन धर्म मन्दिर बुधबाजार गदरपुर में मंदिर के वार्षिक उत्सव एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का कल द्वितीय दिवस का गणेश पूजन, कलश स्थापना,नवग्रह पूजा, ब्यास पूजा आदि के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य पंडित शिव प्रसाद अग्निहोत्री जी द्वारा करवाया गया, पूजन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री सनातन धर्म सभा के मुख्य सलाहकार अशोक कुमार हुड़िया ने करवाया।
सहारनपुर से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी द्वारा 24 अवतारों का संक्षिप्त वर्णन, नारद जी के पूर्व जन्म की कथा, एवं महाभारत की कथा करते हुए महाभारत युद्ध में विजय प्राप्त करना, श्री कृष्ण जी का भीष्म पितामह जी के पास जाना, भागवत स्तुति, कुंती का संताप हरण व भगवत कृपा प्राप्त होने की कथा का बड़े ही सुंदर शब्दों में वर्णन किया, इस दौरान भक्त श्रद्धालुओं ने मंत्र मुक्त होकर कथा श्रवण की,एवं भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री सनातन धर्म सभा की ओर से हुड़िया परिवार का आभार एवं बहुत-बहुत बधाइयां प्रदान की गईं ।











