Spread the love

सितारगंज: ग्राम नकुलिया में श्री जगन्नाथ स्वामी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष वीना साहू के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण, सेवा और स्वास्थ्य को समर्पित एक भव्य व प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जागृति सहायता समूह की महिलाओं को पौष्टिक जूस का वितरण कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान जानकी कोहली द्वारा महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित महिलाओं में आत्मसम्मान और उत्साह का विशेष संचार हुआ। इस अवसर पर वीना साहू ने कहा कि महिलाएं समाज की असली शक्ति हैं और उनके सम्मान, स्वास्थ्य व स्वावलंबन के लिए ट्रस्ट निरंतर ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम करता रहेगा। आयोजन में रेखा ठाकुर, रीमा देवी, पुष्पा देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्होंने इस पहल को सराहते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

You cannot copy content of this page