Spread the love

रुद्रपुर । महापौर विकास शर्मा ने महानगर की आदर्श कॉलोनी में व्यवसायी वंश गुलाटी के नए प्रतिष्ठान “बास्केट्स एंड वियोंड” का मुख्य अतिथि के रूप में विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने प्रतिष्ठान को नये प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर तेजी से एक व्यापारिक हब के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पादों वाले नए-नए प्रतिष्ठानों का खुलना इस बात का प्रमाण है कि रुद्रपुर आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने युवा उद्यमी वंश गुलाटी के साहस और विजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्टार्टअप और शोरूम से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं।महापौर ने वंश गुलाटी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विश्वास जताया कि बास्केट्स एंड बियोंड अपनी गुणवत्ता और सेवा के बल पर बहुत जल्द ग्राहकों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल होगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, दीपक गुलाटी और पार्षद चिराग कालरा नरेश गुलाटी, नितीश धीर, केतन बांगा, गर्वित मुंजाल, राकेश गुलाटी, चंदन गुलाटी, पंकज गुलाटी, सुधीर ग्रोवर, वैभव ग्रोवर, ध्रुव गुलाटी, आयुष तनेजा, भाव्या गुलाटी और सार्थक शर्मा सहित कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page