
बेरीनाग (पिथौरागढ़)।
रामगंगा घाटी की उपेक्षा के विरोध में शुक्रवार को मुवानी में आयोजित महापंचायत ने जन-आंदोलन का रूप ले लिया। बेरीनाग विकासखंड अंतर्गत गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने दशकों से लंबित सड़क, पुल और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा।
महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि रामगंगा घाटी के अनेक गांव आज भी सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बीमारों को कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है, जबकि बच्चों को शिक्षा के लिए मीलों पैदल चलना मजबूरी बना हुआ है। यह स्थिति अब स्वीकार्य नहीं है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान आठ सूत्रीय जनमांगों को प्रमुखता से उठाया गया। आंदोलन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनालीछीना (जनपद डीडीहाट), बेरीनाग ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनोज सानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक कुर्सी या सत्ता के लिए नहीं, बल्कि अधिकार, सम्मान और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए है।
महापंचायत में जनता ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए नारा दिया— “Road Nahi To Vote Nahi”। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अब नजरें सरकार पर टिकी हैं कि वह रामगंगा घाटी के विकास की दिशा में ठोस कदम उठाती है या जन-आंदोलन को और व्यापक होने के लिए मजबूर करती है।










