
विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारियां।


लगभग 1870 लोगों ने लिया शिविर का लाभ।
किच्छा, जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत शनिवार को अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में रुद्रपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत बरा के राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य बहुद्देशीय शिविर आयोजित हुआ ।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं दर्जा मंत्री बलराज पासी ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं पपर काम किया है। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय, उज्जवला योजना से हर घर को गैस कनेक्शन, जन-धन बैंक खाते से जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे लाभार्थी के खाते में धनराशि पहुँचाना और अनेक प्रकार से लाभान्वित करने का काम मोदी सरकार ने किया।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य में धामी सरकार भी कई जानकल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही है। राज्य में सबके लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी को इलाज की कमी की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभ देने के निर्देश दिए। शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मौके पर आवेदन प्राप्त पंजीकरण किया गया व अनेक पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित भी किया गया।
शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच कर मरीजों को द्वारा भी वितरित की गई। शिविर में 253 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 137 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में लगभग 1870 लोगो ने लाभ लिया। शिविर में कुल 835 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण/ दवाई वितरण किया गया। शिविर में 69 एक्सरे, 19 आयुषमान कार्ड, 20 छोटे बच्चों का टीकाकरण, 614 ओपीडी, 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये गये। आयुष विभाग द्वारा 96 स्वास्थ्य परीक्षण, दवाई वितरण, होमोपैथिक द्वारा 140 स्वास्थ्य परीक्षण-दवाई वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 पेंशन फार्म भरवाये गये, 02 दिव्यांग बस पास जारी, 01 शादी अनुदान, 15 विधवा फार्म भरवाये गये। खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 174 लोगों को लाभान्वित किया गया, श्रम विभाग द्वारा 09 ई-श्रम कार्ड, 35 लोगों को टूल किट, कम्बल, छाता वितरण, 03 लोगों की चिकित्सा जाँच, 10 पंजीयन कार्ड एवं 20 नवीनीकरण, बाल विकास विभाग द्वरा मातृ वंदन योजना के तहत 08 आवेदन, महालक्ष्मी किट वितरण 12, बच्चों का अन्नप्राशन 05, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई 10, कृषि विभाग द्वारा 20 कृषकों को लाभान्वित किया गया। यूसीसी पंजीकरण 02, पंचायती राज विभाग द्वारा 93 लोगों को लाभान्वित किया गया, जाति-आय, स्थाई 115, 03 उत्तरजीवी, चरित्र प्रमाण पत्र 07, 10 दाखिल ख़ारिज, विरासतन 21, नये आधार कार्ड 18, आधार अपग्रेडेशन 88, विधुत विभाग द्वारा 05 शिकायतें प्राप्त हुई और 01 व्यक्ति को लाभान्वित किया गया, जल संस्थान विभाग द्वारा 02 शिकायतो का निस्तारण किया गया, सेवा योजना विभाग द्वारा 08 लोगों को लाभान्वित किया गया, एसडीआरीफ द्वारा 02, खेल विभाग द्वारा 15, वन विभाग द्वारा 40 लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारिया दी गयी, शिक्षा विभाग द्वारा 42 बच्चों को साईकिल अनुदान के चेक वितरित किये गए, गन्ना विकास विभाग द्वारा 08, सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 06, मत्स्य विभाग द्वारा 07, उद्यान विभाग द्वारा 20, पशुपालन विभाग द्वारा 81, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 98, उरेड़ा विभाग द्वारा 14 एवं उद्योग विभाग द्वारा 35 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया, सहकारिता विभाग द्वारा 07 आवेदन प्राप्त हुए, 02 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया एवं 04 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किये गए। शिविर में ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार गौतम, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, नोडल अधिकारी/प्रभारी जीएम डीआईसी किरन गोस्वामी, समाज कल्याण अधिकारी,खंड विकास अधिकारी असीत आनंद तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व बड़ी संख्या में जनता मौजूद थे।









